सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
किशनगंज: रेलवे स्टेशन पर बाल श्रमिक और बाल तस्करी के विरुद्ध एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान जन निर्माण केंद्र और चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे पुलिस बल और रेल थाना के सहयोग से आयोजित किया गया था। अभियान के दौरान, संयुक्त टीम ने सात बच्चों को संदिग्ध स्थिति में पाया, जिनकी उम्र 14 वर्ष से कम थी।
पूछताछ के दौरान पता चला कि ये सभी बच्चे बैंगलोर और केरल में मजदूरी के लिए जा रहे थे, और उन्हें बहलाने-फुसलाने वाला व्यक्ति मौके से भाग गया था, जिससे बच्चे डरे और सहमे हुए थे। इसके बाद संयुक्त टीम ने सभी बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति, किशनगंज के समक्ष प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चों को बाल गृह कटिहार में आवासित करने का निर्देश दिया और उनके घर की सामाजिक जांच रिपोर्ट भी मांगी।
इस अभियान में जन निर्माण केंद्र के मोहम्मद जफर अंजुम, सबीह अनवर, पूजा कुमारी, और चाइल्ड हेल्पलाइन के अब्दुल कयूम, कुंदन कुमार, रिफत नाज, रेलवे पुलिस बल, और रेल थाना के पुलिस बल शामिल थे।