सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार के निर्देश पर संदिग्ध RCMS डाटा की जांच एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत लाभुकों की आधार सीडिंग (e-KYC) को पूर्ण कराने के उद्देश्य से विशेष कैम्प अभियान चलाया जाएगा।
यह अभियान 17 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक कैम्प मोड में संचालित किया जाएगा। इस दौरान जिले में चिन्हित सभी Suspected RCMS डाटा का भौतिक सत्यापन किया जाएगा तथा आवश्यक सुधार एवं निराकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित सभी लाभुकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेता की दुकान पर जाकर अनिवार्य रूप से आधार सीडिंग (e-KYC) की प्रक्रिया पूर्ण कराएं, ताकि किसी भी पात्र लाभुक का नाम राशन प्रणाली से वंचित न हो।
जिला प्रशासन ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अभियान अवधि के दौरान शिविरों का सुचारु संचालन सुनिश्चित करें एवं आमजन को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराई जाए, जिससे निर्धारित समय-सीमा में शत-प्रतिशत e-KYC का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
