Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हर टोला, हर परिवार, हर सेवा, अभियान के तहत किशनगंज में विशेष विकास शिविरों का आयोजन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी विशाल राज के मार्गदर्शन में किशनगंज जिले में “डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान” के अंतर्गत “सरकार आपके द्वार – हर टोला, हर परिवार, हर सेवा” कार्यक्रम के तहत विशेष विकास शिविर लगाए गए। इसका उद्देश्य जिले के अनुसूचित जाति और जनजाति बहुल इलाकों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना था।

इस पहल के तहत जिले के सातों प्रखंडों की कुल 63 पंचायतों में चयनित 63 एससी-एसटी टोलों में शिविरों का आयोजन किया गया, जहां 22 चिन्हित सरकारी योजनाओं के लाभ सीधे जरूरतमंदों को दिए गए।

कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी और बगलबाड़ी पंचायतों के काशीबाड़ी आदिवासी टोला और मस्जिदगढ़ हरिजन टोला में आयोजित शिविरों में उप विकास आयुक्त श्री स्पर्श गुप्ता और जिला कल्याण पदाधिकारी की उपस्थिति रही। शिविरों के दौरान लाभुकों को जन्म प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड समेत कई आवश्यक सेवाएं प्रदान की गईं।

प्रमुख अधिकारियों का पंचायतों में दौरा:

  • जिला कल्याण पदाधिकारी ने कोचाधामन, बहादुरगंज प्रखंड के विभिन्न टोलों का निरीक्षण किया।
  • सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई ने दिघलबैंक प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत का दौरा किया।
  • जिला परिवहन पदाधिकारी किशनगंज प्रखंड के बेलवा, सिंघिया कुलामणि व चकला पंचायत पहुंचे।
  • वरीय उप समाहर्ता सुनीता कुमारी ने ठाकुरगंज के कनकपुर व चुरली पंचायतों का भ्रमण किया।
  • निदेशक, डीआरडीए ने टेढ़ागाछ प्रखंड में धबैली और हाटगांव पंचायतों में शिविरों की निगरानी की।

शिविरों में दी गई मुख्य सेवाएं:

  • राशन कार्ड: पात्र परिवारों का नामांकन व वितरण।
  • शिक्षा: विद्यालय से वंचित बच्चों का स्कूलों में दाखिला।
  • आँगनवाड़ी सेवाएँ: बच्चों और महिलाओं को सेवाओं से जोड़ना।
  • प्रमाण पत्र: जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों का वितरण।
  • आधार कार्ड: नया पंजीकरण व सुधार कार्य।
  • ई-श्रम कार्ड: श्रमिकों का निबंधन एवं कार्ड जारी।
  • स्वास्थ्य सेवाएं: गोल्डन कार्ड वितरण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना: बेघरों का चयन।
  • भूमि पट्टा: भूमिहीनों को वास भूमि के लिए पर्चा वितरण।
  • पेंशन योजनाएँ: वृद्ध, विधवा, दिव्यांग आदि हेतु आवेदन व स्वीकृति।
  • दिव्यांग सहायता: चश्मा, हियरिंग एड, तिपहिया साइकिल आदि वितरण।
  • हर घर नल जल: ऑन-स्पॉट आवेदन और स्वीकृति।
  • मनरेगा: श्रमिकों को जॉब कार्ड वितरण।

इस व्यापक अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना, सेवा प्रदायगी में पारदर्शिता लाना और प्रशासनिक तंत्र को समुदाय के और अधिक करीब लाना रहा।

कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, अंचलाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे आगामी शिविरों में भी सक्रिय भागीदारी करें और अधिकतम योजनाओं का लाभ उठाएं।

📅 अगला विशेष विकास शिविर दिनांक 03 मई 2025 को जिले के 63 अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार सिन्हा (जिला कल्याण पदाधिकारी), निदेशक डीआरडीए एवं श्रीमती सुनीता कुमारी (वरीय उप समाहर्ता) की गरिमामयी उपस्थिति रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *