• Sat. Dec 20th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विशेष गहन पुनरीक्षण 2025: निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने के लिए 26 जुलाई तक जमा करें गणना प्रपत्र।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत 18 जुलाई को जिला स्तर पर आयोजित राजनीतिक दलों की बैठक में निर्वाचकों से प्राप्त गणना प्रपत्रों और उनके डिजिटाइजेशन की विस्तृत जानकारी दी गई थी। बैठक में उन निर्वाचकों की विधानसभावार सूची भी सभी राजनीतिक दलों को दी गई, जिनका गणना प्रपत्र अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया था कि वे अपने स्तर से भी ऐसे निर्वाचकों को प्रपत्र जमा कराने के लिए प्रेरित करें।

22 जुलाई को पुनः सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को पत्र भेजकर प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई और उनसे शेष गणना प्रपत्र जमा करवाने में सहयोग की अपेक्षा की गई। इसके बावजूद समीक्षा में पाया गया है कि कुछ निर्वाचकों से गणना प्रपत्र अब तक प्राप्त नहीं हुए हैं। इनकी सूची एक बार फिर सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा की जा रही है।

जिला प्रशासन की अपील:
किशनगंज जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं उन आम मतदाताओं से अपील है, जिन्होंने अभी तक गणना प्रपत्र जमा नहीं किया है, कि वे निर्धारित अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025 तक अपने संबंधित BLO को गणना प्रपत्र भरकर अवश्य जमा करें।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *