सारस न्यूज़, किशनगंज।
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस (03.12.2025) के उपलक्ष्य में आज दिनांक 02.12.2025 को बुनियाद केंद्र, किशनगंज में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलेभर से आए दिव्यांगजन ने बड़ी उत्सुकता और जोश के साथ हिस्सा लिया।
इसी तरह कस्तूरबा बालिका विद्यालय, पुराना खगड़ा में भी बालिकाओं के बीच प्रतिस्पर्धात्मक खेल आयोजन हुए, जहाँ मूक-बधिर छात्राओं ने अपनी प्रतिभा, कौशल और आत्मविश्वास का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक एवं तकनीकी कर्मी, समावेशी समग्र शिक्षा विभाग, किशनगंज के संभाग प्रभारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के नाजिर बड़ा बाबू, तथा कस्तूरबा विद्यालय की वॉर्डन और शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं। सभी अधिकारियों ने प्रतिभागियों की हौसलाअफजाई करते हुए उनके प्रयासों और उत्साह की सराहना की।

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिनांक 03.12.2025 को बुनियाद केंद्र, किशनगंज में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
