Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार सरकार के “मशाल” कार्यक्रम के तहत CRC उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेलवा में खेल महोत्सव का आयोजन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “मशाल” (मल्टीपल एक्टिविटीज फॉर स्टूडेंट्स एंड लर्निंग अप्रोच) कार्यक्रम के तहत सीआरसी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेलवा में एक दिन का खेल महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को गति देना तथा खेलों के माध्यम से नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में सीआरसी के चार स्कूलों — काशीपुर, बेलवा, सालकी और चिलमारी के छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। सोमवार को कबड्डी और साइकिल दौड़ प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में कबड्डी में गर्ल्स अंडर 14 में बेलवा विजेता, बॉयज अंडर 14 में काशीपुर विजेता, बॉयज अंडर 16 में बेलवा विजेता, साइकिल दौड़ में गर्ल्स अंडर 14 में बेलवा विजेता, बॉयज अंडर 14 में बेलवा विजेता, गर्ल्स अंडर 16 में सालकी विजेता, बॉयज अंडर 16 में सालकी विजेता रहे।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भी सहभागिता दिखाई। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के उत्साह और अनुशासन ने यह सिद्ध किया कि मशाल कार्यक्रम न केवल शैक्षणिक बल्कि सह-शैक्षणिक विकास में भी सहायक है। विद्यालय परिवार, शिक्षकगण और आयोजकों की सराहनीय पहल से यह आयोजन प्रेरणादायी और सफल सिद्ध हुआ। “मशाल” कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को सीखने का अवसर केवल कक्षा तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि खेल-कूद और व्यावहारिक अनुभवों से भी वे जीवन के लिए तैयार हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *