राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी की ई कंपनी मुख्यालय सिंघीमारी की बीओपी मन्दिरटोला द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता बीओपी प्रभारी एएसआई बलबीर सिंह ने की। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एएसआई सिंह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र का समुचित विकास तभी होगा जब सीमावर्ती क्षेत्र के लोग शिक्षा को महत्व देंगे। तथा अपने परिवार के सभी लोगों को शिक्षित करेंगे। शिक्षा के अभाव के कारण ही युवा भटक जाते हैं। खासकर सीमावर्ती क्षेत्र में अशिक्षा के कारण लोग गलत रास्तों पर उतर जाते है। उन्होंने कहा शिक्षा का महत्व सभी को समझना चाहिए तथा अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयोग करें। साथ ही उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ रहे तस्करी एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं सेवन की रोकथाम को लेकर की लोगों को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में बढ़ रहे जनसंख्या एक बड़ी समस्या हैं। बढ़ रहे जनसंख्या की रोकथाम के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में एसएसबी पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। इसमें ग्रामीणों का सहयोग बहुत जरूरी है। बिना ग्रामीणों के सहयोग से पूरी तरह तस्करी पर अंकुश लगाना संभव नहीं है। बैठक में एसएसबी अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।