Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सशस्त्र सीमा बल ने किया 21 दिवसीय टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीडांगा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत भातगांव समवाय में आयोजित 21 दिवसीय टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन द्वितीय कमान अधिकारी योगेश कुमार सैनी की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर योगेश कुमार सैनी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित यह पहल न केवल सीमावर्ती क्षेत्र की युवतियों में कौशल विकास को बढ़ावा देती है, बल्कि उनके सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण का आधार भी बनती है।

कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, प्रशिक्षिकाओं, प्रशिक्षुओं तथा देशबंधु इंस्टिट्यूट ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग, सिलीगुड़ी के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर मोहित दहिया (सहायक कमांडेंट),
देशबंधु इंस्टिट्यूट ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग, सिलीगुड़ी केंद्र की प्रभारी अर्पिता बरुआ,
गौर सुंदर हलधर,
मनोहर सोमरदार (बाजार समिति अध्यक्ष, भातगांव),
मो. मोहफीज़ आलम (सचिव, बाजार समिति भातगांव)
सहित बल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *