भारत- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 12वीं बटालियन डुब्बाटोली के जवानों ने कार्रवाई करते हुए 209 बोतल नेपाली शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को जब्त किया है। जब्ती की कार्रवाई की जानकारी देते हुए बीओपी कमांडर एसआई जीडी कांत रॉय ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी एवं असमाजिक गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से एरिया डोमिनेशन किया जा था। इसी दौरान बॉर्डर पिलर संख्या 136 से करीब 2 किलोमीटर सीमावर्ती क्षेत्र के कदम चौक हारिभिट्ठा के समीप एक बाइक सवार व्यक्ति जो नेपाल की तरफ से आ रहा था पेट्रोलिंग पार्टी को देख बाइक छोड़ फरार हो गया। जब उस बाइक की तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 209 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया गया।
सारस न्यूज़, दिघलबैंक, किशनगंज।
भारत- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 12वीं बटालियन डुब्बाटोली के जवानों ने कार्रवाई करते हुए 209 बोतल नेपाली शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को जब्त किया है। जब्ती की कार्रवाई की जानकारी देते हुए बीओपी कमांडर एसआई जीडी कांत रॉय ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी एवं असमाजिक गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से एरिया डोमिनेशन किया जा था। इसी दौरान बॉर्डर पिलर संख्या 136 से करीब 2 किलोमीटर सीमावर्ती क्षेत्र के कदम चौक हारिभिट्ठा के समीप एक बाइक सवार व्यक्ति जो नेपाल की तरफ से आ रहा था पेट्रोलिंग पार्टी को देख बाइक छोड़ फरार हो गया। जब उस बाइक की तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 209 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया गया।
Leave a Reply