Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सेंट जेवियर्स शतरंज प्रतियोगिता: अगला चरण संपन्न, परिणाम घोषित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकैडमी द्वारा शुक्रवार को सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल, हलीम चौक में आयोजित विद्यालय की वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का अगला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस चरण में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इससे पहले के चरण में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई थी।

इस अवसर पर संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। विद्यालय के प्राचार्य फादर फूलजेंस टोपनो ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि शतरंज जैसे खेल मस्तिष्क को तीक्ष्ण बनाते हैं और विद्यार्थियों की पढ़ाई में भी सहायक होते हैं।

  • कक्षा 6-7 (बालक वर्ग):
    • प्रथम: फजल अहमद
    • द्वितीय: आर्यन राज
    • तृतीय: गौरव कुमार
  • कक्षा 8-10 (बालक वर्ग):
    • प्रथम: दीपंकर बर्मन
    • द्वितीय: अदनान आर्यन
    • तृतीय: वक्स चिस्ती
  • कक्षा 6-10 (बालिका वर्ग):
    • प्रथम: दृष्टि दिया प्रामाणिक
    • द्वितीय: जयश्री प्रभा
    • तृतीय: श्रुतिका दास

प्राचार्य टोपनो ने घोषणा की कि आगामी 4 दिसंबर को भव्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रतियोगिता के सभी 250 से अधिक प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ-साथ आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने प्रतियोगिता की सफलता के लिए शिक्षकगण और जिला शतरंज संघ के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *