Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में राज्य स्तरीय बालिका शतरंज प्रतियोगिता का सफल समापन, विजेताओं को डीएम ने किया सम्मानित।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (बालिका U-14/17/19) 2025-26 का तीन दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना और जिला प्रशासन, किशनगंज के संयुक्त प्रयास से आयोजित यह प्रतियोगिता 16 से 18 नवंबर तक चली।

कार्यक्रम की शुरुआत 16 नवंबर को सम्राट अशोक भवन, खगड़ा में हुई, जहां बड़ी संख्या में बालिका खिलाड़ी और अभिभावक उपस्थित थे। जिला प्रशासन के अनुसार, इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बालिका खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना, उभरती प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराना और खेल के माध्यम से आत्मविश्वास बढ़ाना है।

प्रतियोगिता को निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए अनुभवी निर्णायकों की टीम तैनात की गई थी। प्रतिभागियों के लिए सुरक्षा, भोजन, आवास, चिकित्सा और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएँ प्रशासन द्वारा सुचारू रूप से उपलब्ध कराई गईं। तीन दिनों तक चली यह प्रतियोगिता बालिकाओं के लिए सीखने, अनुभव बढ़ाने और अपनी प्रतिभा निखारने का महत्वपूर्ण अवसर बनी।

18 नवंबर को आयोजित समापन समारोह में जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग देने वाले अभिभावकों, स्थानीय नागरिकों और सभी विभागों के प्रति आभार व्यक्त किया।

🏆 विभिन्न आयु वर्गों में विजेता खिलाड़ी

अंडर-19 (U-19)

  1. श्रेया कुमारी — पटना प्रमंडल
  2. तराशा कुमारी — पूर्णिया प्रमंडल
  3. तनु कुमारी — मुंगेर
  4. गीतांजलि कुमारी — मुंगेर
  5. कशिश कुमारी — दरभंगा

अंडर-17 (U-17)

  1. नव्या गोयनका — तिरहुत
  2. मून — पूर्णिया
  3. गुंजन राज — तिरहुत
  4. दृष्टि दिया प्रमाणिक — पूर्णिया
  5. जिया सिंह — कोशी

अंडर-14 (U-14)

  1. इशिका — मुंगेर
  2. मनीषा यादव — दरभंगा
  3. विष्णु प्रिया झा — पूर्णिया
  4. शालिनी प्रकाश — पटना
  5. अनन्या सिंह — पटना

समापन कार्यक्रम में सहायक आपदा प्रबंधन अधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, तकनीकी सहायक, विद्यालयों के शिक्षकगण एवं अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल रहे।
विजेता खिलाड़ी अब आगे राष्ट्रीय SGFI चैंपियनशिप में भाग लेकर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *