• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत बाल विवाह उन्मूलन के मुद्दों पर जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत बाल विवाह उन्मूलन के मुद्दों पर जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के आयोजन का शुभारम्भ आज से
श्री तुषार सिंगला(भा०प्र०से०), जिला पदाधिकारी, किशनगंज के अनुमोदन के आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई०सी०डी०एस० सह नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम, किशनगंज के आदेशानुसार किशनगंज जिला के सभी प्रखंडों में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत बाल विवाह उन्मूलन के मुद्दों पर जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के आयोजन का शुभारम्भ किया गया। बाल विवाह उन्मूलन के मुद्दों पर जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक दिनांक 12.08.24 से दिनांक 21.08.24 तक किशनगंज जिला के सभी प्रखंडों में किया जायेगा। मो० अजमल खुर्शीद, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई०सी०डी०एस० सह नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम, किशनगंज द्वारा बताया गया कि बाल विवाह समाज में ऐसी कुरीतियों है जो लड़कियों को अपने लक्ष्य तक पहुचने से रोकती है इससे समाज का विकास रुक जाती है, कम उम्र में शादी से महिलाओं की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है जिस कारण वे आगे की शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाती है एवं वे अपने सपनों को साकार नहीं कर पाती है। श्री खुर्शीद द्वारा यह भी बताया गया कि समाज में लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए बाल विवाह को जड़ से मिटाना होगा इसके लिए हम सभी को समाज के प्रति जागरूक होना अनिवार्य है एवं हम सभी को अपनी – अपनी जिम्मेदारियां समझनी होगी एवं हम सब की जिम्मेदारी है कि समाज में कही भी बाल विवाह होती है तो उसे रोकना है यदि परिवार नहीं मानती है तो जिला प्रशासन को सुचना तुरंत दें इसकी त्वरित कार्यवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *