राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अवैध खनन किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए। अवैध खनन को रोकने के लिए एक क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है, जिसके माध्यम से जहां भी अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हो, उस पर त्वरित कार्रवाई की जाए।
समीक्षा के दौरान खनन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि अप्रैल 2024 से 26 सितंबर 2024 तक कुल 286 छापेमारी की गई, जिसमें 171 वाहनों को जप्त किया गया और आठ प्राथमिकियाँ दर्ज की गईं। इसके साथ ही, 242 लाख रुपए की दंड राशि वसूल की गई। जिला पदाधिकारी ने खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अक्टूबर माह से ईंट भट्ठों की रॉयल्टी शत-प्रतिशत वसूल की जाए। साथ ही, सभी कार्य विभागों को निर्देशित किया गया कि योजनानुसार रॉयल्टी और सिग्नेरेजी फीस की रिपोर्ट खनन पदाधिकारी को जमा करें।
खनन पदाधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 1140.32 लाख रुपए का राजस्व संग्रह किया गया है। बालू से इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरुद्ध 358.13 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिले में कुल 169 ईंट भट्ठों का संचालन हो रहा है, जिनसे इस वित्तीय वर्ष में 3.27 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। कार्य विभागों से लक्ष्य के विरुद्ध 534.30 लाख रुपए की वसूली की गई है। बैठक में डीडीसी, एडीएम, खनिज विकास पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।