सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले में नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के पदभार ग्रहण करने के साथ ही जिलेवासियों में अपराध नियंत्रण और जटिल मामलों के प्रभावी उद्भेदन को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं। समाजसेवी सह सुरजापुर विकास मोर्चा के अध्यक्ष ताराचंद धानुका ने कहा कि एसपी संतोष कुमार अपनी तेजतर्रार कार्यशैली, कड़े अनुशासन और संगठित अपराध पर सटीक कार्रवाई के लिए राज्यभर में पहचान रखते हैं। पूर्व में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सम्मानित किया जाना उनकी कार्यक्षमता और प्रशासनिक कुशलता का प्रमाण है।
ताराचंद धानुका ने कहा कि किशनगंज जिला देश के अत्यंत संवेदनशील चिकन नेक क्षेत्र में स्थित है। नेपाल और बांग्लादेश राष्ट्र तथा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की सीमाओं से सटे होने के कारण यहां सीमा पार तस्करी, नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार, मानव तस्करी और संगठित अपराध जैसी गंभीर चुनौतियां बनी रहती हैं। बीते कुछ वर्षों में नशे के बढ़ते नेटवर्क और आपराधिक गतिविधियों ने सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाया है, जिसका सबसे बुरा असर युवाओं पर पड़ा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील जिले की कमान एक अनुभवी, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के हाथों में जाना जिले के लिए शुभ संकेत है। उन्हें पूरा विश्वास है कि एसपी संतोष कुमार अपने अनुभव, सख्त प्रशासन और रणनीतिक सोच के माध्यम से राष्ट्रविरोधी एवं समाजविरोधी तत्वों पर निर्णायक प्रहार करेंगे। सीमांचल क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ कर वे न सिर्फ किशनगंज को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने में भी ऐतिहासिक भूमिका निभाएंगे।
