राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
मोतिहारा स्थित पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन गुरुवार शाम 6 बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में कटिहार क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले 16 विद्यालयों के कुल 188 प्रतिभागी एथलीटों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान कुल 76 विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें से 56 खिलाड़ियों का चयन आगामी क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 21 से 23 अप्रैल तक पटना के बिक्रम स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित की जाएगी।
चयनित खिलाड़ियों में सबसे अधिक 14 प्रतिभागी किशनगंज नवोदय विद्यालय से हैं। वहीं भागलपुर से 08 और दरभंगा से 05 एथलीटों ने क्षेत्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाई है।
विद्यालय के प्राचार्य मो. मेराज आलम ने बताया कि चयनित एथलीटों को तीन दिवसीय विशेष कोचिंग कैंप में तैयार किया जाएगा, जो जवाहर नवोदय विद्यालय किशनगंज में आयोजित होगा। उन्होंने चयनित बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।
समापन समारोह में उन्होंने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों, स्कॉर्ट्स और मेस स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सभी के सामूहिक सहयोग और समर्पण से सफल हो सका। विद्यालय के शिक्षकों और कार्यालय कर्मियों की भूमिका की भी उन्होंने विशेष रूप से सराहना की।