किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का सफलतापूर्वक उद्भेदन महज 48 घंटे के अंदर किया गया। इस घटना में शामिल 03 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, और घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल तथा लूटी गई राशि 1,11,900/- रुपये बरामद की गई।
प्रेस वार्ता में किशनगंज एसपी ने बताया कि 17 दिसंबर 2024 को करीब 3:30 बजे मवेशी कारोबारी मो. फैजान आलम (पिता- अजीमुद्दीन, निवासी- जालमिलिक, थाना- ठाकुरगंज) ने पोठिया थाना को सूचना दी थी कि वह राजगंज (पश्चिम बंगाल) से मवेशी की खरीद-बिक्री कर अपने मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी पानबाड़ा डॉगी, पोठिया के समीप दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें ओवरटेक किया और बैग में रखे पैसे छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर तथा हथियार से मारकर उन्हें घायल कर दिया और बैग में रखे 5,95,000/- रुपये लूटकर फरार हो गए।
इस संबंध में वादी की शिकायत पर पोठिया थाना में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, ठाकुरगंज के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने भौतिक और तकनीकी साक्ष्य संकलित कर त्वरित कार्रवाई की और छापेमारी करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में 1. युनुस उर्फ युसुफ (पिता- ईजाबुल हक, निवासी- फुलहरा, थाना- पोठिया, जिला- किशनगंज), 2. जेबला उर्फ जियाबुल (पिता- मो. जलाल, निवासी- भटिया बस्ती, थाना- पोठिया, जिला- किशनगंज) शामिल हैं। इनके पास से 1,11,900/- रुपये की लूटी गई राशि और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर WB-91-B- 0025) बरामद की गई।
गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान और आगे के तकनीकी / भौतिक अनुसंधान के आधार पर एक और आरोपी, हसिबुल हक (पिता- हनीफद्दीन, निवासी- मिलिक बस्ती, थाना- पोठिया, जिला- किशनगंज), को चोंचपाड़ा मदरसा, पोठिया के समीप गिरफ्तार किया गया।
साथ ही, लूटी गई शेष राशि और घटना में प्रयुक्त अन्य मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का सफलतापूर्वक उद्भेदन महज 48 घंटे के अंदर किया गया। इस घटना में शामिल 03 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, और घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल तथा लूटी गई राशि 1,11,900/- रुपये बरामद की गई।
प्रेस वार्ता में किशनगंज एसपी ने बताया कि 17 दिसंबर 2024 को करीब 3:30 बजे मवेशी कारोबारी मो. फैजान आलम (पिता- अजीमुद्दीन, निवासी- जालमिलिक, थाना- ठाकुरगंज) ने पोठिया थाना को सूचना दी थी कि वह राजगंज (पश्चिम बंगाल) से मवेशी की खरीद-बिक्री कर अपने मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी पानबाड़ा डॉगी, पोठिया के समीप दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें ओवरटेक किया और बैग में रखे पैसे छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर तथा हथियार से मारकर उन्हें घायल कर दिया और बैग में रखे 5,95,000/- रुपये लूटकर फरार हो गए।
इस संबंध में वादी की शिकायत पर पोठिया थाना में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, ठाकुरगंज के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने भौतिक और तकनीकी साक्ष्य संकलित कर त्वरित कार्रवाई की और छापेमारी करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में 1. युनुस उर्फ युसुफ (पिता- ईजाबुल हक, निवासी- फुलहरा, थाना- पोठिया, जिला- किशनगंज), 2. जेबला उर्फ जियाबुल (पिता- मो. जलाल, निवासी- भटिया बस्ती, थाना- पोठिया, जिला- किशनगंज) शामिल हैं। इनके पास से 1,11,900/- रुपये की लूटी गई राशि और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर WB-91-B- 0025) बरामद की गई।
गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान और आगे के तकनीकी / भौतिक अनुसंधान के आधार पर एक और आरोपी, हसिबुल हक (पिता- हनीफद्दीन, निवासी- मिलिक बस्ती, थाना- पोठिया, जिला- किशनगंज), को चोंचपाड़ा मदरसा, पोठिया के समीप गिरफ्तार किया गया।
साथ ही, लूटी गई शेष राशि और घटना में प्रयुक्त अन्य मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।
Leave a Reply