• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, आधार सीडिंग और राशन वितरण में तेजी लाने के निर्देश।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में “जिला आपूर्ति टास्क फोर्स” की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत जिले में आधार सीडिंग व ई-केवाईसी की स्थिति की समीक्षा से हुई। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अब तक 69.09 प्रतिशत लाभुकों का आधार सीडिंग / ई-केवाईसी कार्य पूर्ण हुआ है, जबकि 30.91 प्रतिशत लाभुक अभी भी इससे वंचित हैं।

इस संबंध में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि 30 जून 2025 तक सभी लाभुकों की आधार सीडिंग / ई-केवाईसी सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह स्पष्ट किया गया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर जिन राशन कार्डधारकों का आधार सत्यापन नहीं होगा, उनके नाम राशन कार्ड से हटाए जाएंगे और ऐसे सदस्यों को खाद्यान्न लाभ नहीं मिलेगा।

बैठक में अप्रैल 2025 के लिए खाद्यान्न वितरण की प्रगति पर भी चर्चा हुई। अब तक जिले में मात्र 25.86 प्रतिशत वितरण हुआ है। इस पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को वितरण कार्य में तेजी लाने को कहा गया, ताकि जिला प्रदर्शन में आगे रहे।

राज्य खाद्य निगम के गोदाम से जन वितरण प्रणाली के गोदामों तक खाद्यान्न आपूर्ति की समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि अब तक 64.91 प्रतिशत खाद्यान्न ही वितरित किया गया है। इस पर सभी सहायक गोदाम प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत आपूर्ति कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए।

नवीन राशन कार्ड निर्गमन की समीक्षा में यह बात सामने आई कि फॉर्म क के तहत 8737 आवेदन और फॉर्म ख के तहत 3295 आवेदन अब भी लंबित हैं। संबंधित अधिकारियों को इन आवेदनों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और सहायक गोदाम प्रबंधक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *