राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में सुरजापुरी फॉरवर्ड मिशन की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में समाज के प्रतिनिधियों ने सरकार से ओबीसी सूची में शामिल करने की पुरज़ोर मांग उठाई। वक्ताओं ने कहा कि सीमांचल का सुरजापुरी समाज आज भी शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक प्रतिनिधित्व जैसे बुनियादी क्षेत्रों से काफी पीछे है। मेहनतकश होने के बावजूद इस समुदाय को अब तक केंद्र सरकार की ओर से अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की मान्यता नहीं मिली है।
मिशन के सदस्यों ने बताया कि समाज की स्थिति लगातार उपेक्षा की शिकार रही है। आरक्षण का लाभ नहीं मिलने से युवा शिक्षा और नौकरी के अवसरों से वंचित रह जाते हैं। उनका कहना था कि केंद्र सरकार को तत्काल सुरजापुरी समाज को ओबीसी सूची में शामिल करना चाहिए, ताकि इस समुदाय को समान अधिकार और अवसर प्राप्त हो सकें।
प्रेस वार्ता में मौजूद दीप चंद रविदास, सद्दाम हुसैन, गुलाम जिलानी समेत कई युवाओं ने एकजुट होकर यह मांग रखी कि सरकार बिना विलंब सुरजापुरी समाज को आरक्षण का लाभ दे। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो आने वाले समय में बड़ा जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा।