राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशा अनुसार शनिवार को किशनगंज शहर के अंबेडकर टाउन हॉल के समीप बिहार बंगाल ई-रिक्शा और उसके चालकों का सर्वे किया गया। जहां सर्वे के अनुसार किशनगंज शहर में चल रहे सभी ई-रिक्शा का कागजात लेकर वेरीफिकेशन किया गया। जानकारी के मुताबिक इस सर्वे से सभी ई-रिक्शा ओर उनके चालकों को एक विशेष रूट एवं दिशा के अनुसार किशनगंज शहर में ई-रिक्शा चलाने का आदेश दिया जाएगा। जिससे लगातार हो रहे जाम की समस्या से आम लोगो को राहत मिलेगी। जिसके लिए बिहार बंगाल के ई-रिक्शा चालक अपना और ई-रिक्शा के कागज जैसे- गाड़ी से संबंधित पेपर यानी ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, चालक और मालिक का फोटो, आधार कार्ड इत्यादि पेपरों के साथ सर्वे किया गया। इस दौरान नगर परिषद के कर्मी मोहम्मद आसिफ, अविनाश कुमार व राजेश साह, संतोष कर्ण, संजीत कुमार व अन्य कर्मी मौजूद थे।