सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
प्रखंड के पुरन्दाहा पंचायत के कोचगढ़ पुरन्दाहा में नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के तत्वावधान में युवा कार्यक्रम विभाग के द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के राष्ट्र युवा स्वयं सेवक शत्रुध्न कुमार मंडल ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि साफ सफाई मनुष्य की एक पहचान है।साफ सुथरा रहने से बीमारी दूर भागती है। केंद्र एवं राज्य सरकार भी साफ सफाई के प्रति गंभीर है।
उन्होंने कहा कि हमें खुद को स्वच्छ रखना है घर अंगना एवं घर के आसपास साफ सुथरा रखना है। इस दौरान गांव में जगह जगह पौध-रोपण कर पर्यावरण संरक्षण को लेकर संकल्प लिया गया। इस मौके पर वार्ड सदस्य बीना देवी, खुशी लाल मंडल, किरण देवी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।