Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तराशा कुमारी का राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन, बनी राज्य चैंपियन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

खेल विभाग, बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में जिला प्रशासन वैशाली द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (एसजीएफआई) में किशनगंज की खिलाड़ी तराशा कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 26 सितंबर से वैशाली में आयोजित की गई थी। अंडर-19 बालिका वर्ग में भाग लेकर तराशा ने चैंपियन बनकर अपने माता-पिता, विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के साथ, उन्होंने राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए पात्रता अर्जित कर ली है।

इस जानकारी की पुष्टि जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार और खिलाड़ी के कोच निरोज खान ने की। उन्होंने बताया कि तराशा फुलवारी निवासी अरविंद कुमार सिंह और श्रीमती चंदा कुमारी की पुत्री हैं। उन्होंने हाल ही में बेथल मिशन स्कूल से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और वर्तमान में बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज में दाखिला लिया है।

राज्य-स्तरीय इस प्रतियोगिता में पटना, दरभंगा, मधेपुरा, लखीसराय, बक्सर, मधुबनी, सारण समेत अन्य जिलों से कुल 39 प्रतिभागियों ने भाग लिया। तराशा ने अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर अविजित रहते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

तराशा की इस उपलब्धि पर बेथल मिशन स्कूल की निदेशक और जिला शतरंज संघ की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती ए. कविता जूलियाना, संघ के नव मनोनीत उपाध्यक्ष मनीष दफ्तरी, पंकज भार्गव, अतुल रोशन, तहफीमूर रहमान, सुजय मिश्रा, अभिषेक मंडल और अन्य सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *