राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और आम लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से बेरियाडांगी स्थित तौहीद मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का भव्य उद्घाटन जिला पदाधिकारी विशाल राज ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर परिवहन पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम, विधायक कमरुल होदा, तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट के मुतीउर रहमान एवं शहर के कई प्रमुख लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि आज के समय में सड़क दुर्घटनाएँ एक गंभीर समस्या बनती जा रही हैं, जिनका एक बड़ा कारण ड्राइविंग के बुनियादी नियमों और यातायात कानूनों की जानकारी का अभाव है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में मोटर ड्राइविंग स्कूल की स्थापना एक सराहनीय कदम है, जहाँ लोगों को वाहन चलाने के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों, सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार नागरिक बनने की शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने आशा जताई कि इस संस्थान से प्रशिक्षित ड्राइवर तैयार होंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
