राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स द्वारा शनिवार को एक निःशुल्क ऑनलाइन अंडर-9,11,13,15 एवं ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें अपने-अपने विभागों में चंडीगढ़ के ताविश बंसल, सिलचर की मोनोदीप धर, छत्तीसगढ़ के प्रभमन सिंह मल्होत्रा, सिलचर की ही मृण्मोयी धर एवं मालदा के शौर्य राय विजेता घोषित हुए।
उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने दी। इन विजेताओं को चेस क्रॉप्स द्वारा नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में बेगूसराय के अर्थ भारद्वाज, कोलकाता की आरवी श्रीवास्तव, सिलचर की रिपोस्मिता भष्टाचार्य, मुजफ्फरपुर की आद्याश्री, असम के सत्यव्रत, पूर्णियां के अक्षत कुमार, अरुणाचल प्रदेश के वैभव सुर्गल, मुंबई के अथर्व सिन्हा, गुवाहाटी के आरव बुचा, गाछपारा किशनगंज के आमीर खान एवं अपने शहर के मुकेश कुमार, रोहन कुमार, जयब्रतो दत्ता, सुरोनोय दास, पलचीन जैन, प्रिंस कुमार एवं अन्य ने भी भाग लिया।
संघ के उपाध्यक्षगण यथा अंकित अग्रवाल, डॉक्टर सौरभ कुमार, डॉक्टर एम एम हैदर, मोहम्मद तारिक अनवर, संजय किल्ला, पदम जैन, अमृता साव, राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, डॉक्टर के के कश्यप, दानिश इकबाल, दिनेश पारीक, दीपक श्रीवास्तव, अविनाश अग्रवाल, डॉक्टर शैलेंद्र, निशान सिंह एवं अन्य ने जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित की गई इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु अपने शहर सहित दूर-दराज के सारे खिलाड़ियों को बधाई दी है।