सारस न्यूज, कोचाधामन, किशनगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के लेलिया काशी बाड़ी निवासी शिक्षक जहांगीर आलम (45)का निधन हो गया। बीते कुछ दिनों से काफी बीमार चल रहे थे। वहीं खुश मिजाज शिक्षक जहांगीर आलम के निधन पर कोचाधामन शिक्षक संघ के अरुण ठाकुर, जहांगीर आलम, मोहसिन अंजर, अर्जून लाल मांझी, जयंत कुमार दास, अंजार आलम, अली असगर, कैसर आलम, शाहनवाज आलम समेत शिक्षक समाज ने शोक व्यक्त किया है। शिक्षक समाज ने कहा कि जहांगीर आलम एक मृदुभाषी व काफी सज्जन एवम प्रतिभावान लोगों में से थे।