Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नटुआपारा में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज (किशनगंज)।

देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नटुवापाडा में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद खालिद अनवर ने राधा कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षकों ने मिलकर केक काटा एवं स्कूली बच्चों के मिष्ठान वितरण किया गया। शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने बच्चों को गुरु और शिष्य के बीच के संबंध को बताया एवं बच्चों को को कहा गया कि शिक्षक यानी गुरु श्रेष्ठ होता है जिनका हमेशा आदर और सम्मान करना चाहिए। शिक्षक हर छात्र छात्राओं का मार्ग दर्शक होता है जिनकी शिक्षा दीक्षा के बल पर हर छात्र छात्र अपने बेहतर भविष्य निर्माण की दिशा में आगे बढ़ता है। समारोह में शिक्षक गुलाम रब्बानी, प्रियंका गुप्ता,संजय यादव, सरवत शबाब, रौशन कुमार शहजाद आलम आदि ने डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्ण के जीवनी पर प्रकाश डाला।

प्रधानाध्यापक मोहम्मद खालिद अनवर ने सर्वपल्ली राधा कृष्ण के शिक्षा के क्षेत्र दिए गए योगदान पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा शिक्षकों को उपहार दिया गया। जहां बच्चों की प्रशंसा करते हुए खालिद अनवर ने कहा कि असली उपहार तो शिक्षकों को तब मिलेगा जब बच्चे शिक्षा प्राप्त कर एक अच्छा इंसान बन जायेंगे एवं अन्य जो समाज और देश हित में अपना बेहतर योगदान देंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *