सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ, किशनगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झुनकी मुसहरा पंचायत भवन परिसर में सोमवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड बनाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि झुनकी मुसहरा पंचायत भवन में आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत में बारी-बारी से शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राशनकार्ड धारियों का प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम रहेगी। इस कार्ड को लेकर कार्डधारी भारत के किसी भी सरकारी अस्पताल में 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया झुनकी में 30 लोगों का कार्ड बनाया गया है।