सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित 12 वीं बटालियन ए कंपनी एसएसबी कैम्प पैकटोला में कुचहा बेणुगढ़ की बहनों ने पहुँचकर एसएसबी के जवान भाइयों की कलाइयों में राखी बाँधी। इस मौके पर एसएसबी के जवानों ने सीमा की सुरक्षा के साथ साथ बहनों की सुरक्षा का भी भरोसा दिलाया। इस अवसर बहन सरस्वती, शिवानी, रिमझिम, सुजीता, करीना, हिमानी, आरती, ब्युटी, राज करनी, नीधि, दीपिका, ज्योति, कबिता ने एएसआई जीडी रवि कुमार, विनोद कुमार, दयाशंकर एवं अभिषेक कुमार आदि एसएसबी को राखी बांधकर आशीर्वाद लिया।