सारस न्यूज, टेढ़ागाछ (किशनगंज)।
टेढ़ागाछ प्रखण्ड क्षेत्र के हवाकोल पंचायत के वार्ड नंबर 10 के खुजुरबाड़ी पासवान टोला के चार अग्निपीड़ित लाभार्थियों के बीच सीओ अजय चौधरी ने चेक का वितरण किया। जहाँ बीते चार जून को हुए इस अग्निकांड में खुजुरबारी पासवान टोला गांव के 4 परिवार का घर जल गया था। इस अग्नि कांड में अग्नि पीड़ितों की सभी सम्पत्ति जलकर राख हो गई थी। अंचलाधिकारी कक्ष में प्रखंड प्रमुख कैसर रजा के हाथों आपदा सहायता राशि के तहत सभी अग्नि पीड़ितों के बीच चेक का वितरण किया गया। सभी अग्नि पीड़ितों को मौके पर पॉलीथीन भी अंचल कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गया।
अंचलाधिकारी व प्रखंड प्रमुख कैसर रजा ने अग्निकांड से पीड़ित हुए सुखदेव पासवान पिता दुखाई पासवान, काजल कुमारी पती आमोद पासवान, कोशीला देवी पति दीपक पासवान, अंजली देवी पति अरविंद पासवान को प्रति व्यक्ति 11 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने बताया कि सभी अग्नि पीड़ित परिवारों को और भी मकान क्षतिपूर्ति का मुआवजा जल्द ही मिलेगा जिसकी प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मौके पर खुजुरबाड़ी गावं के वार्ड सदस्य कामरान आलम सहित सभी अग्निपीड़ित परिवार के सदस्य मौजूद थे।