सारस न्यूज, टेढ़ागाछ (किशनगंज)
टेढागाछ प्रखण्ड क्षेत्र के चिलहानिया पंचायत के उच्च विद्यालय धनीफुलसरा व चिलहानिय पंचायत के चैनपुर चौक के निकट सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है। जिला परिषद मद के 15 वीं वित्त आयोग की योजना से सामुदायिक शौचालय का ज़िला पार्षद सदस्या खोसी देवी व मुखिया मुफत लाल ऋषि देव ने संयुक्त रूप से सार्वजनिक शौचालय का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
लगभग चार लाख 88 हजार एवं 5 लाख 68 हजार की लागत से दोनों शौचालय का निर्माण कार्य को विभाग की और से पूर्ण कराया गया है। उद्घाटन के दौरान मौके पर मौजूद जिला परिषद सदस्या खोसी देवी ने बताया कि विद्यालय में सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानिय ग्रामीण एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मांग को देखते हुए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है।
वही सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय निर्माण होने से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया और ग्रामीणों को इसका लाभ भी मिलने की बात जिला परिषद सदस्या खोसी देवी ने कही।
उद्घाटन समारोह में मुखिया मुफत लाल ऋषि देव, प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार, वार्ड सदस्य मनोज मंडल मंडल, जगदीश विश्वास, पंचानन ऋषि देव, बबुआ मंडल, दिनेश प्रसाद मांझी, मिथिलेश मांझी, भरत लाल, भिरंगी ऋषि देव , देवनारायण मंडल, इंदर लाल, पप्पू आदि सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।