Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जलमीनार बनी शोभा की वस्तु, शुद्ध पेयजल नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश, धवेली पंचायत के वार्ड संख्या 12 के ग्रामीण योजना के लाभ से है वंचित, ग्रामीणों ने की कारवाई की मांग।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

टेढागाछ प्रखंड अंतर्गत धवैली पंचायत वार्ड नंबर 12 में नल जल योजना के तहत लगाई गई पानी की टंकी शोभा की वस्तु बन कर रही गई है। शुद्ध पेयजल नहीं मिलने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है की पानी की टंकी तो लाखो रुपए खर्च कर लगा दिया गया लेकिन लोगो को शुद्ध पानी उपलब्ध हो उसके लिए कई स्थानों पर पाइप नही लगाई गई है जिससे उनके घरों तक पानी नही पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर 12 में जल मीनार से पानी नही मिल रहा और उनकी मांग है की उन्हे जल्द पानी मुहैया करवाया जाए। लोगो ने कहा की आयरन युक्त पानी पीने की वजह से लोग गंभीर बीमारियो के शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा की बार बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुधि लेने वाला नही है। वार्ड सदस्य अवेस आलम, ग्रामीण मोहम्मद आजम, मनसुब आलम, नजीर आलम, इमरान आलम, शहनाज बेगम सहित अन्य दर्जनों ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी श्री कांत शास्त्री का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कारवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *