• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला परिषद सदस्य इमरत आरा ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन।

सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ, किशनगंज।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत के वार्ड-12 में नेमाटोली कब्रिस्तान से पश्चिम कूचहा सीमा तक जाने वाली नवनिर्मित सड़क का जिला परिषद सदस्य इमरत आरा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिला परिषद् पंचम राज्य वित्त आयोग शीर्ष मद से लगभग 15 लाख की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है। नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन शनिवार को क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य इमरत आरा एवं पंचायत के पूर्व मुखिया, सरपंच व वार्ड सदस्य के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य इमरत आरा ने बताया कि नेमाटोली कब्रिस्तान से कुचहा जाने वाली सड़क निर्माण की मांग वर्षों से हो रही थी। लेकिन अब लगभग 15 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कर दिया गया है, सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने बताया  चुनाव के समय ग्रामीणों को इस सड़क का निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया था। क्योंकि वर्षों से ग्रामीण  कीचड़-पानी के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे। सड़क बन जाने से ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है। उद्घाटन समारोह में जिला पार्षद प्रतिनिधि अकमल शमसी, सरपंच नौशाद आलम, पूर्व मुखिया जगदीश प्रसाद , वार्ड सदस्य श्याम बहारदार, पूर्व वार्ड सदस्य शाहनवाज़ आलम, अमीन आलम, नवाज़ शरीफ, हलीमुद्दीन, नाजिम उद्दीन, असरारुल हक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *