Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

झाला से निशिन्द्रा तक जाने वाली सड़क ध्वस्त, आवागमन बाधित, अवाम को हो रही परेशानी।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

विगत दिनों टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ आने से क्षेत्र में कई सड़के ध्वस्त हो गयी है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि रेतुआ नदी में आई बाढ़ से ऊफनी पानी के कारण झाला से निशिन्द्रा तक जाने वाली मुख्य सड़क ध्वस्त हो गयी है। जिससे अवाम को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित आमबाड़ी में झाला से निशिन्द्रा तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क हर साल कट जाती है। जिसके कारण बरसात भर इस सड़क से दर्जनों पंचायत का आवागमन ठप हो जाता है। फिर भी यहाँ स्थायी रूप से कोई ठोस व्यवस्था नहीं हो पा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय से जुड़ने के लिए यह सड़क महत्वपूर्ण है फिर भी यहां आरसीसी पुल का निर्माण नहीं हो रहा है। यहाँ जबतक आरसीसी पुल का निर्माण नहीं होगा तबतक यहाँ ले लोगों की समस्या जस की तस रहेगी। ज्ञात हो कि सड़क से संपर्क भंग होने से यहाँ की लगभग 20 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो गई है।

ज्ञात हो कि आमबाड़ी में सड़क टूटने से यहाँ से उत्तरी छोर प्रखंड मुख्यालय तक डाकपोखर, मटियारी, चिल्हनियां, धवेली, झुनकी मुशहरा, हवाकोल, झाला, हाटगाँव खनियांबाद, भोरहा पंचायत सहित सिकटी, पलासी व जोकीहाट प्रखंड तक के लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है।

इधर दक्षिण छोर तक बैगना, दुर्गापुर बनगमा, निशिन्द्रा, असुरा, बिसनपुर आदि पंचायतों के लोगों का आवागमन बाधित हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *