देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत कालपीर बीबीगंज पंचायत भवन परिसर में दिव्यांग बच्चों की जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शून्य से अठारह वर्ष तक के वर्ग के बच्चों की जाँच शिविर में की गयी। इस शिविर में जाँच के दौरान 16 बच्चे दिव्यांग मिले। जिसे दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।
इस शिविर में डॉ० प्रमोद कुमार चिकित्सा पदादिकारी, डॉ० राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा पदाधिकरी, अभिषेक कुमार बीईई, मो० जुबेर आलम ओऐ व अन्य मौजूद थे। गौरतलब है कि इसके लिए पंचायतवार शिवर का आयोजन किया गया था। जिसमें टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को शिविर में जाँच कराने के लिए जागरूक किया जा रहा था। कालपीर बीबीगंज में यह अंतिम चरण का शिविर सफलतापूर्वक सम्पन हो गया। इस शिविर के आयोजन से टेढ़ागाछ के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को जाँच के उपरांत प्रमाण पत्र मिला जिससे वे खुश हैं।