• Sun. Dec 21st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रतुआ नदी के चपेट में आने से सुहिया गांव का आधा दर्जन घर नदी में हुआ विलीन, ग्रामीणों ने कटावरोधी कार्य हेतु जिला प्रशासन से की मांग।

सारस न्यूज, टेढ़ागाछ, किशनगंज।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुहिया हाट टोला, रेतुआ नदी के कटाव की चपेट में आ गया है। इस वर्ष कटाव रोधी कार्य नहीं होने से गाँव सहित राजस्व हाट सुहिया, दुर्गा मंदिर, शिव  मंदिर, मस्जिद एवं मध्य विद्यालय सुहिया हाट रेतुआ नदी के भीषण कटाव में नष्ट जाएगा। जिसको लेकर  स्थानीय ग्रामीणों में भय व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुवार को बताया रेतुआ नदी के भीषण कटाव के कारण आधे दर्जन घर नदी में कट कर विलीन हो गए हैं। अभी भी गाँव में कटाव जारी है। लेकिन विगत कई वर्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बार बार मिलकर कटाव से बचाव के लिए कटाव रोधी बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन यहाँ के पीड़ित परिवारों के दुख दर्द से किसी को कोई सरोकार नहीं है। ग्रामीणों ने बताया बरसात के समय में यहां कटाव तेजी से होने लगता है। फिर उस समय प्रशासन से मदद की गुहार लगाने पर भी किसी से कोई मदद नहीं मिलती है। उस समय मौसम अनुकूल नहीं रहने की बात कहकर प्रशासन द्वारा टाल दिया जाता है और ग्रामीण बाढ़ एवं कटाव का मार झेलते रहते हैं। ग्रामीणों में वीरेंद्र यादव, योगी साह, अनिरुद्ध प्रसाद साह, शंम्भु सहनी, पंकज कुमार साह, हरि साह, मनोज यादव, घुट्टा हरिजन, राधा देवी, सुलोचना देवी, मुन्नी देवी, अतीक अंसारी, बीरबल उद्दीन, खलील अंसारी, रामगुनी साह, सत्यनारायण पासवान, मु० लीला देवी, सागर सहनी, योगी सहनी, भोला शर्मा, महेंद्र शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, गोपाल प्रसाद साह, बौना मियां, तमीज अंसारी सहित दर्जनों लोगों ने बताया वे लगातार बहुत दिनों से  जनप्रतिनिधियों से मिलकर सुहिया को कटाव से बचाने की गुहार लगा रहे हैं। इसके बाबजूद किसी ने अबतक सुहिया को कटाव से बचाने का कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।स्थानीय ग्रमीणों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए सुहिया हाट टोला को कटाव से बचाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *