देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
प्रखंड मुख्यालय स्थित बस पड़ाव के सामने गंदगी का अंबार स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है। यात्री दुर्गन्ध की वजह से नाकों पर रुमाल रखकर इस तपती गर्मी में खड़े रहने को मजबूर हैं। यात्री के बैठने के जगह पर कूड़ा फेंका जाता है। यहां से लोग अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, पटना, दिल्ली, एवं अन्य जगहों के लिए यात्री सवारी गाड़ी पकड़ते हैं। उस जगह का बस पड़ाव अपनी बदहाली तस्वीर के माध्यम से खुद बयां कर रहा है। यात्री गंदगी के अंबार के चलते तपती धूप में जैसे तैसे सवारी गाड़ी के इंतजार में घंटों खड़े रहते हैं। जो चिंता का विषय है। राहगीरों के लिए इसके आसपास सुलभ शौचालय, शुद्ध पेय जल तक की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिससे यात्रियों को विभिन्न तरह के कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यात्री के मूलभूत सुविधाओं के नहीं होने से राहगीरों में विभाग के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं पर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में कहीं भी कूड़ेदान की व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है। जिससे लोग जहां-तहां कूड़ा फेंकने को मजबूर है। यात्रियों नें जिला पदाधिकारी से स्वच्छता मिशन के तहत मिलने वाली तमाम सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। जिससे यात्रियों की यात्रा मंगलमय हो सकें।