सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड में विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई है। किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड में विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई है। इस मीटिंग में 12 पंचायत के मुखिया शामिल मौजूद रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान से प्रतिनिधियों की मांगों पर विस्तार से चर्चा की है और विकास कार्यों को गति देने की बात कही है। वहीं लोहिया स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। जिसमें अभियान को सफल बनाने को लेकर अहम जानकारियां दी गई। इसके अलावा 20 अप्रैल से स्वास्थ्य मेला का आयोजन होगा। जिसकी तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया गया है।