सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
शनिवार को टेढ़ागाछ मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय टेढ़ागाछ परिसर में नियोजित शिक्षकों द्वारा एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को वित्तीय उन्नयन का लाभ देने की मांग को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में बेसिक ग्रेड स्तर के सभी शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मरगुबुल हसन ने बताया कि शिक्षकों के प्रशिक्षण के उपरांत जिनकी सेवा 12 वर्ष से अधिक हो चुकी है।उनके बारह वर्ष के संतोषजनक सेवा के बाद उन्हें बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवाशर्त नियमावली 2020 के तहत वित्तीय उन्नयन का लाभ देना सुनिश्चित है। लेकिन संबंधित अधिकारी इसके प्रति सुस्त रवैया बरत रहे हैं।
उन्होंने बताया इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी टेढ़ागाछ के तरफ से जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज के निर्देशानुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा गया था कि प्रशिक्षण प्राप्त बेसिक ग्रेड के शिक्षकों के 12 वर्ष की सेवा के उपरांत वित्तीय उन्नयन का लाभ शिक्षकों को देने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाय, लेकिन बाद में पुनः इस आदेश को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से स्थगित कर दी गयी और आज तक बेसिक ग्रेड शिक्षकों को वित्तीय उन्नयन का लाभ नहीं मिला। जिससे शिक्षकों में नाराजगी है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शिक्षकों के वित्तीय उन्नयन का लाभ जल्द मिले इसके लिए टेढ़ागाछ बीडीओ को स्मरण पत्र दिया जाय। इस दौरान शिक्षकों के शिष्टमंडल ने बीडीओ गनौर पासवान से मिलकर जल्द वित्तीय उन्नयन का लाभ देने की मांग की है और शिक्षकों ने बीडीओ को ज्ञापन सौपा।
वहीं प्रखंड प्रमुख कैसर रजा ने भी शिक्षकों के समर्थन में बीडीओ गन्नौर पासवान से मिलकर अग्रेतर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर शिक्षक मरगुबुल हसन,मोबिन अख्तर उमंग, प्रजापति सिन्हा, बाबुल सिन्हा आदि दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।