सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
टेढ़ागाछ भारत नेपाल सीमा पर स्थित 12वीं बटालियन एसएसबी माफीटोला ए कंपनी के जवानों ने सोमवार को ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों के साथ हर घर तिरंगा झंडा फहराने को लेकर जागरूकता रैली निकली। इस दौरान कंपनी कमांडेंट विद्या प्रकाश ने कहा कि भारत के आजादी को 77 वर्ष पूरा होने पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार के आह्वान पर हम देशवासियों को धूमधाम से आजादी का जश्न मनाना है। उन्होंने स्थानीय लोगों को अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराने का अनुरोध किया है। 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा घर-घर तिरंगा लगाने का आह्वान आम लोगों से किया गया। इस दौरान क्षेत्र के गांव में जा जाकर एसएसबी व स्कूली छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय त्यौहार को धूमधाम से मनाने के लिए लोगों को जागरूक किया।
