सारस न्यूज, किशनगंज।
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत कड़ी सुरक्षा और शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर टेढ़ागाछ बीडीओ गन्नौर पासवान, थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का जायजा लिया। पूजा कमीटी के लोगों से मिलकर आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने को लेकर चर्चा की। इस बीच दुर्गा मंदिर फुलवरिया, शीशा गाछी, अन्य पूजा पंडालों का जायजा लिया। वहीं बीडीओ गन्नौर पासवान ने बताया कि सभी पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर है। पर्व के दौरान गड़बड़ी करने वाले पर विभाग के तरफ से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसको लेकर कई लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा रही है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि जगह जगह पर पुलिस बल मजिस्ट्रेट की तैनाती है और सभी चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। लगातार प्रशासन के तरफ से पूजा पंडालों का जायजा लिया जा रहा रहा है।