सारस न्यूज, टेढ़ागाछ (किशनगंज)।
एसएसबी 12 वीं बटालियन ए कंपनी द्वारा शुक्रवार को नाका गस्ती के दौरान भारत- नेपाल सीमा स्थित पीलर संख्या 150/2 के निकट एक कंपनी माफिया टोला बीओपी फतेहपुर के जवानों ने हीरो होण्डा बाइक पर भारत से नेपाल की ओर तस्करी के समान ले जाने के दौरान एक युवक को धर दबोचा है। माफिया टोला कंपनी के कमांडर ने बताया कि नाका गश्ती के दौरान पीलर संख्या 150/2 के नजदीक भारत की ओर से नेपाल जाने के क्रम में युवक को तस्करी के समान के साथ पकड़ा गया है। वहीं तस्कर को एसएसबी ने टेढ़ागाछ थाना के सुपर्द किया है। जब्त सामानों में हीरो होण्डा बाइक,10 चेकबॉल पम्प,1 महिंद्रा सेल्फ परिमिंग मोनो ब्लॉक पम्प है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए युवक का नाम संजय साह गौरीगंज झापा नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है। गौरतलब है कि सीमा से लगे क्षेत्रों में तस्करी धीरे -धीरे एक उधोग का रूप ले चुका है। जिसपर अंकुश लगाने के लिए सीमा पर तैनात एसएसबी लगातार तस्करी के सामानों के साथ तस्करों को भी पकड़ रहा है। फिर भी सीमा पार बैठे तस्कर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर तस्करी के कार्य को अंजाम देने की कोशीश में लगे रहते हैं। जिनके मंशे पर हमेशा एसएसबी जवान पानी फेर देते हैं। इस नाका पार्टी में कमांडर एएसआई रंजीत मालाकार, रवि कुमार,अब्दुल्लाह अंसारी, अशोक दास, प्रवीर राय सरकार, राजेश, सतवीर सिंह, गौतम कुमार सिंह आदि एसएसबी के जवान शामिल थे।