सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को एमओ विजय कुमार विश्वास की अध्यक्षता में पीडीएस दुकानदारों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य अधिनियम 2013 के तहत लक्षित जन वितरण प्रणाली के सभी लाभुकों को ई-पॉश यंत्र के माध्यम से 30 जून तक आधार सीडिंग करने पर चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि आधार सीडिंग करना अनिवार्य कर दिया गया है, जो लाभुक 30 जून तक आधार सीडिंग नहीं करवाएंगे वैसे लाभुकों का नाम एक जुलाई को काट दिया जाएगा।
प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार विश्वास ने बैठक में बताया कि उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार की अधिसूचना द्वारा राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के लिए 30 जून तक आधार संख्या की सीडिंग अनिवार्य कर दिया गया है। सभी राशन कार्ड धारियों से अपील किया जाता है कि वे अपने कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य की आधार सीडिंग 30 जून तक अनिवार्य रूप से करा लें। इसके लिए प्रत्येक सदस्य किसी भी लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान पर संधारित ई-पॉश यंत्र के माध्यम से निशुल्क आधार से सीडिंग करा सकते हैं, यदि किसी राशन कार्ड में अंकित किसी सदस्य की आधार सीडिंग 30 जून तक नहीं होती है तो ऐसे सभी सदस्यों के नाम राशन कार्ड से 01 जुलाई को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाएगा और उन्हें ऐसे सदस्यों के विरुद्ध खाद्यान्न का लाभ परिवार को नहीं दिया जाएगा।
इस दौरान एमओ ने डीलरों को आधार सीडिंग के काम में युद्ध स्तर पर लग जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि 15 मई को आधार सीडिंग की समीक्षा की जाएगी। इस मौके पर प्रखण्ड क्षेत्र के दर्जनों डीलर उपस्थित थे।