• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ में मोहर्रम को लेकर एसएसबी एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से निकाला फ्लैग मार्च।

सारस न्यूज, बहादुरगंज।

टेढ़ागाछ में शुक्रवार को बीडीओ गन्नौर पासवान एवं थानाध्यक्ष घनजी कुमार व फतेहपुर थानाध्यक्ष तथा एसएसबी के जवानों के सहयोग से संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। मोहर्रम पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में टेढ़ागाछ थाना पुलिस, फतेहपुर पुलिस एवं 12 वीं बटालियन एसएसबी के जवान शामिल हुए थे। फ्लैग मार्च की अगुवाई बीडीओ गन्नौर पासवान, थानाध्यक्ष घनजी कुमार ने की। फ्लैग मार्च थाना परिसर होते हुए कॉलेज चौक, फुलबड़िया, रामपुर, शीशागाछी, धवेली, झाला होते हुए वापस टेढ़ागाछ पहुँच कर फ्लैग मार्च का समापन हुआ।

थानाध्यक्ष घनजी कुमार ने बताया कि इस फ्लैग मार्च का मकसद है कि मुहर्रम में अमन- शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने शांति का सन्देश भी दिया। फ्लैग मार्च में बीडीओ गन्नौर पासवान, थानाध्यक्ष धनजी कुमार, सीओ नजमुल हसन, एसएसबी 12 वीं बटालियन माफीटोला ई कंपनी के इंस्पेक्टर विद्या प्रकाश, सब इंस्पेक्टर यमुना प्रसाद सहित दर्जनों पुलिस बल व एसएसबी के जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *