• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढागाछ क्षेत्र में शनिवार से 12 पंचायत में जाति आधारित जनगणना का पहला चरण हुआ शुरू।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।

टेढागाछ क्षेत्र में शनिवार से 12 पंचायत में जाति आधारित जनगणना का पहला चरण शुरू हो गया। जनगणना के दूसरे दिन प्रगणक ने अपने-अपने आवंटित ब्लॉक में पहुंच घूम-घूम कर पर्यवेक्षक के द्वारा चिन्हित सीमाओं का अवलोकन किया। प्रगणक प्रत्येक घर पहुंच कर आठ बिंदु पर गृहस्वामी से बिन्दुवार जानकारी लेकर रफ कार्य करते दिखे।

प्रखंड क्षेत्र में शुरू हुए जाति आधारित जनगणना को लेकर बीडीओ गन्नोर पासवान ने बैगना, हाटगाव, पंचायत में चल रहे जाति आधारित जनगणना कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनि सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। उपस्थित गणना कार्य में लगे कर्मियों एवं पदाधिकारियों को गणना का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं त्रुटिरहित करने को लेकर कई जरूरी निर्देश दिए।

वहीं बीडीओ ने बताया कि शनिवार से जाति आधारित प्रथम गणना का कार्य शुरू है। 21 जनवरी तक निष्पादन पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक ने अपने-अपने आवंटित ब्लॉक के प्रगणकों के साथ बैठक कर गृह गणना करने के तौर तरीके के बारे में विस्तार से चर्चा की है। पर्यवेक्षक पूरे दिन आवंटित ब्लॉक में कार्य कर रहे अपने अधीनस्थ कर्मी से मिल कर जरूरी दिशा निर्देश देने में जुटे रहे।

बताते चलें कि प्रखंड में जाति आधारित जनगणना के लिए कुल 327 प्रगणक, 59 पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। वही प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षक के रुप में संतोष कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आदर्श कुमार, सहकारिता पदाधिकारी आकाशदीप मोरिया, कृषि समन्वयक संजीव कुमार चौधरी, लेबर इंस्पेक्टर नजमुल हसन राजस्व अधिकारी, शीला कुमारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, राजेश कुमार बीपीएम जेविका, इत्यादि कर्मी जातीय जनगणना में कार्य में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *