सारस न्यूज़, किशनगंज।
टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में मंगलवार 28 मई से होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए बीडीओ गन्नौर पासवान की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, बाल विकास परियोजना के महिला सुपरवाइजर स्वास्थ्य प्रबंधक यशवंत कुमार, बीसीएम वकील अहमद, हरि किशोर, बीएमसी अभिषेक कुमार, तुसार मजुमदार, महिला पर्यवेक्षिका अनीता मंडल, रंजू देवी, इंदु देवी व अन्य महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री गन्नोर पासवान ने कहा कि सभी अधिकारी व स्वास्थ्य पदाधिकारी आपस में सामंजस्य स्थापित कर अभियान को सफल बनाए। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व सीडीपीओ से शत प्रतिशत प्रशिक्षण में कर्मियों की उपस्थिति जुटाने की उम्मीद है।उन्होंने सभी कर्मियों को सूचित करने का निर्देश दिया ताकि कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रहे। जिसके लिए सभी से इस पर विशेष ध्यान देते हुए शत- प्रतिशत टीकाकरण करवाने का भी निर्देश दिया गया। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 28 मई से 1 जून तक चलेगा। इस दौरान बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर डोर टू डोर जाकर ड्राप पिलाने के लिए 74 टीम बनाई गई है। अन्य जगहों पर मोबाइल टीम एवं ईट भट्टे, बस स्टैंड, पेट्रोल पंप, एवं चौक चौराहों पर 42 अन्य टीमों को भी पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाना निर्धारित किया गया है।
