Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ के कालपीर पंचायत में आगामी 10 अक्टूबर को जन संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजन।

सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ, किशनगंज।

टेढागाछ प्रखंड अंतर्गत कालपीर पंचायत में आगामी 10 अक्टूबर को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन होना निर्धारित है। इस बाबत, प्रखंड के कालपीर पंचायत सरकार भवन में सोमवार को बीडीओ गन्नौर पासवान और सीओ अजय चौधरी की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पंचायत के सभी कर्मी शामिल हुए जहां जन संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान बीडीओ श्री पासवान ने बताया आगामी 10 अक्टूबर को कालपीर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन होना है जिसकी सफलता को लेकर बैठक आयोजित की गई। संभवत: इस कार्यक्रम में नए जिला पदाधिकारी सहित जिले के अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे और आम जनों की समस्या से अगवत होंगे। इस बैठक में सीओ अजय चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास, सरपंच मसीहउजमा, राजस्व कर्मचारी धनंजय सिह, वार्ड सदस्य तौफीक आलम, लाडला किसान सलाहकार, हुरमुज आलम, विकास मित्र राजू प्रसाद बसाक, व अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *