• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में लगातार विधुत आपूर्ति बाधित रहने से ग्रामीणों में आक्रोश।

सारस न्यूज, बहादुरगंज।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित फुलबरिया बाजार में लगभग 15 दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित हैं। पिछले शनिवार से फुलबरिया बाजार के आधे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित होने से स्थानीय लोग अंधेरे में ही रहने को मजबूर हैं। लोग अपने फोन और चार्जर लेकर इधर उधर घूमते दिखाई दे रहे हैं। बिजली नहीं रहने से लोग शाम होने से पहले खाना बनाकर सोने को मजबूर हैं। बच्चे रात्री में पढ़ाई नहीं कर पा रहे। रात्रि में लोगों को जहरीले जानवरों के काटने का डर हर पल सता रहा हैं। लोगों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के बाद विभाग की तरफ से अबतक दो ट्रांसफॉर्मर लाकर लगाए गए लेकिन विभाग की लापरवाही तो देखिए दोनों ट्रांसफॉर्मर भी खराब निकले। 15 दिन बीतने के बाद भी विभाग कुंभकर्णी नींद से सोया हुआ है। लोगों ने बिजली ठीक नहीं होने पर टेढ़ागाछ में शनिवार को होने वाले जिलाधिकारी के कार्यक्रम में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात कही है। स्थानीय निवासी जगमोहन तिवारी, नौरंग अग्रवाल, विशाल साह, रवि सिंह, बिक्की सिंह, चंदन साह, मकसूद आलम, प्रकाश साह, शुभम तिवारी, रवि सेना, गणेश साह आदि लोगों ने बिजली के इतने दिन बाधित रहने से नाराजगी जताई। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर सीताराम प्रजापति ने रविवार को बताया था कि ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हैं। ट्रांसफॉर्मर बदलने का कार्य जारी है सोमवार को बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *