सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के खनियाबाद पंचायत के वार्ड नंबर 13 कुम्हार टोली पिपरा गांव के कुम्हारों के चाक से बने मिट्टी के दीये इस बार सभी के घरों को दिवाली के मौके पर रौशन करने के लिए तैयार है। इस बार कुम्हारों को बेहतर कमाई की उम्मीद है। इसकी उम्मीद के साथ कुम्हार टोली पिपरा के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कुम्हार और उसके परिवार के सदस्य जिसमें छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हैं। उनके द्वारा मिट्टी के दीये, लक्ष्मी और गणेश की छोटी-छोटी मूर्तियां, बच्चों को खेलने के लिए खिलौने और गुल्लक बनाए जा रहे हैं। इस आस में बड़े पैमाने पर मिट्टी के कुम्हारों का परिवार इस कार्य में जुटा है। बढ़ती महंगाई की वजह से मिट्टी के दाम में भी वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कुम्हारों के चाक से बनने वाले दीये से घरों को रौशन करने के लिए की गई अपील का असर भी टेढ़ागाछ में देखने को मिलेगा। चाइनीस लाइट-झालर, चीनी मिट्टी से बने दीये के बीच मिट्टी के दीपक आज भी आकर्षण के मुख्य केन्द्र हैं। कुम्हार दिनेश पंडित एवं मनोज पंडित ने बताया कि दिवाली को लेकर बड़े पैमाने पर मिट्टी के दीये पूरे परिवार ने मिलकर बनाया है। कुम्हार रघुवीर पंडित ने कहा इस बार दीवाली को लेकर 10 हजार दीये बनाए गए हैं। भीम पंडित ने बताया कि दीया एक सौ से डेढ़ सौ रुपए प्रति सैकड़ा तक बिक रहा है। एक दीये की कीमत ₹1 से लेकर ₹2 रुपये तक की बेची जा रही है।