सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ, किशनगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित रहमतपुर से धाधर जाने वाली नवनिर्मित मुख्यमंत्री सड़क स्टील भट्ठा के निकट विगत कई वर्षों से ध्वस्त है। इसके कारण राहगीरों को इस सड़क से होकर आने जाने में परेशानी हो रही है। फिर भी संबंधित विभाग के अधिकारी मौन हैं।गौरतलब है कि स्थानीय लोगों द्वारा बार बार जनप्रतिनिधियों से मिलकर डायवर्सन का पक्कीकरण कराने की मांग की गई, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण लोग कच्ची डायवर्सन के सहारे आवागमन करने को मजबूर है। स्थानीय ग्रामीण प्रवीण कुमार दास एवं जय नारायण सिंह ने कहा कि लोग विधायक एवं सांसद व जिला पदाधिकारी को आवेदन दे दे कर थक चुके हैं। लेकिन समस्या का आज तक निदान नहीं हो पाया है। आज भी लोग पगडंडी के सहारे आवागमन करने को मजबूर हैं। जबकि यह सड़क जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है। दर्जनों गांव के लोगों का आगमन इसी मुख्य सड़क से होता है, फिर भी विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि शिथिल हैं।