Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पैकटोला शिव मंदिर परिसर में शिव भगवान कथा का हुआ आयोजन।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भोरहा पंचायत के पैकटोला गांव मे शिव भगवान के कथा का आयोजन किया गया। सावन महीने के पावन अवसर पर भगवान शिव के भजन कीर्तन में दूर दूर से आकर लोगों ने भक्तिकथा का आनन्द लिया। माहदेव की कथा सुनने के लिये भक्त पड़ोसी देश नेपाल से भी पहुँचे थे। कथा कह रही शांती देवी ने भगवान भोले नाथ की रोचक कथाएं सुनाई। साथ ही उन्होने बताया कि भगवान भोले नाथ अपने भक्तो की केवल सच्ची निष्ठा एवं सरल भक्ती से ही प्रसन्न हो जाते है। इनकी पूजा पद्धति में किसी खास विधि विधान की आवश्यकता नही पड़ती। कथाकार राजेन्द्र ने कथा के माध्यम से बताया कि शिव की आराधना करने से भगवान भोलेनाथ अपने भक्तो से प्रसन्न होकर उनके सारे कष्टो को हर लेते है। श्रृद्धालु प्रेम कुमार ने भी भगवान शिव की भक्ति के कई गीत गाकर माहौल को भक्तिभाव से सराबोर कर दिया। आयोजन में मुख्य रुप से पूर्व मुखिया जगदीश प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, सुरेश प्रसाद, मिलन तिवारी, डॉली कुमारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *