• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रगणकों व पर्यवेक्षकों ने  जाति आधारित गणना का तैयार प्रपत्र किया जमा।

सारस न्यूज, टेढ़ागाछ, किशनगंज।

जाति आधारित जनगणना कार्यों को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में पहुंचकर सभी पर्यवेक्षक एवं प्रगणकों ने  जाति आधारित जनगणना का तैयार दस्तावेज व डाटा रिपोर्ट जमा किया। इस दौरान टेढ़ागाछ में किशनगंज से पहुंचे वरीय पदाधिकारी डीपीआरओ मोहम्मद जफर आलम ने बताया कि जातीय जनगणना कार्य युद्ध स्तर पर से किया जा रहा है। जिसको लेकर आज प्रखंड मुख्यालय में 327 प्रगणकों ने अपने अपने क्षेत्र में तैयार किये गए डेटा एवं कागजात को जमा किया गया। आगामी 07 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय में ऑनलाइन डाटा इंट्री करने के ले शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक द्वारा डाटा अपलोड किया जाएगा। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान द्वारा सभी आवश्यकताओ को ध्यान में रखकर शिविर की तैयारी की जा रही है। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नोर पासवान, अंचल अधिकारी अजय चौधरी, राजस्व अधिकारी नजमुल हसन, सभी पंचायत सचिव, हल्का कर्मचारी व अन्य कर्मी इस कार्य में लगे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *